Bahraich News: एसयूवी की टक्कर से किशोर व युवक की मौत
Bahraich News: एसयूवी की टक्कर से किशोर व युवक की मौत
बहराइच
श्रावस्ती जिले के हरदत नगर गिरंट थाना क्षेत्र निवासी युवक बाइक से मरौचा मोड़ जा रहे थे। बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर टिकोरा मोड़ के पास तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवाराें को टक्कर मार दिया। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर सीओ सिटी ने मौके पर पहुंच कर जांच की
श्रावस्ती जिले हरदत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौबेपुर डीहा निवासी रोज अली (30) बुधवार को कोतवाली देहात के मरौचा मोड़ जा रहे थे। उनके साथ बाइक पर गांव निवासी महबूब आलम (38) व लल्ला (15) भी सवार थे। तीनों बाइक से कोतवाली देहात में लखनऊ-बहराइच हाइवे पर टिकोरा मोड़ के पास पहुंचे थे, तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दिया।
हादसा इतना जोरदार था कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे। रोज अली व लल्ला की मौके पर ही मौत हो गई। महमूद आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं लगाया था। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। हादसे की सूचना पर सीओ राजीव सिसौदिया, कोतवाल मनोज पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच की। कोतवाल मनोज पांडेय ने बताया कि जांच की जा रही है। वाहन चालक हादसे के बाद फरार हो गया था। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment