24 C
en

Bahraich news : सैलानियों के लिए खुल गए कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के द्वार पर्यटक सैलानी अब जमकर कर सकेंगे वन्य जीवों का दीदार

 सैलानियों के लिए खुल गए कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के द्वार 


पर्यटक सैलानी अब जमकर कर सकेंगे वन्य जीवों का दीदार




काम पर्यटन शुल्क उठा सकेंगे बोटिंग और जंगल सफारी का लुफ्त








कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र की शुरुआत आज 15 नवंबर से शुरू हो गई हैं 

इस बार टिकट की कीमत कम होने से पर्यटकों के बढ़ने की उम्मीद है। पर्यटकों की आमद को देखते हुए तीन सफारी वाहन बढ़ाए गए हैं। इससे यहां वाहनों की संख्या 16 हो जाएगी

कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को खूब रास आती है। पूरे भारत केसाथ काफी संख्या में विदेशी पर्यटक कतर्नियाघाट का दीदार करने आते हैं। भारत- नेपाल सीमा से सटे 551 वर्ग किलोमीटर के जंगल में विभिन्न तरह के जंगली जानवर बाघ, हाथी, तेंदुआ, चीता, हिरन, बारासिंघा, पाडा, साइबेरियन पक्षी तथा गेरुहा नदी में अटखेलियां करती डालफिन, मगरमच्छ, घड़ियाल के साथ यहां के जंगल में शंख पुष्पी जैसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां पायी जाती हैं।


मोतीपुर से कतर्नियाघाट तक सफारी की नई सेवा शुरू



कतर्नियाघाट घूमने आने वाले पर्यटकों को बहराइच से कतर्नियाघाट तक 110 किलोमीटर जाने के लिए प्राइवेट बस या निजी वाहन ही एक मात्र सहारा थे। इससे पर्यटकों को असुविधा होती थी। वन निगम ने नई पहल करते हुए मोतीपुर से कतर्नियाघाट यानी 50 किलोमीटर तक पर्यटकों को ले जाने के लिए तीन गाड़ियां लगाई है। इससे कतर्नियाघाट आने वाले सैलानियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

वन निगम के प्रबंधक अक्षत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने पहले वाहनों की सेवा की शुरुआत की जा रही है। कतर्नियाघाट में टैक्सी सेवा शुरू होने से पर्यटकों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी

पांच साल तक बच्चों का प्रवेश निशुल्कपांच साल से कम उम्र के स्कूली बच्चों का इस बार कतर्नियाघाट में प्रवेश शुल्क निशुल्क रहेगा। वयस्कों के रेट भी आधे कर दिए गए हैं। पहले प्रति व्यक्ति 300 रुपये लिया जाता था, अब सिर्फ 150 रुपये लिया जाएगा। सफारी का शुल्क 2000 रुपये था, उसकी जगह उसे 500 रुपये कर दिया गया है। नौकायन प्रति घंटा प्रति व्यक्ति 250 रुपये के स्थान पर 100 रुपये कर दिया गया है।


पर्यटकों के लिए बेहतर इंतजाम

कतर्नियाघाट में  आज 15 नवंबर से नया पर्यटन सत्र शुरू हो गया है 

इस बार रेट कम होने से पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है। सफारी वाहन भी बढ़ाए गए हैं। पर्यटकों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

- टी रंगाराजू, प्रभारी डीएफओ

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment