Ballia News: बीएचयू गेंगरेप मामला, नही हुई किसी की गिरफ्तारी
बलिया: अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन ने राष्ट्रपति को भेजो पत्रक। मामला बीएचयू परिसर में एक छात्रा के साथ गैंगरेप से जुड़ा है। ज्ञापन के माध्यम राष्ट्रपति का ध्यान बीएचयू और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की दो प्रमुख उत्पीड़न की घटनाओं की ओर किया है। कहा विगत 01 नवम्बर 2023 को
आधी रात में आईआईटी बीएचयू छात्रा के साथ परिसर में ही गैंगरेप की घटना हुई। घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी भी अपराधी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उल्टे पीड़िता के लिए न्याय की मांग के लिए धरने दे रहे बीएचयू के छात्र-छात्राओं
को पुलिस की मौजूदगी में ABVP से जुड़े छात्रों ने हमला किया, जिसमें कई छात्राओं को चोटे लगी। हमलवारों को रोकने के बजाय पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं पर एस०सी०/एस०टी० समेत कई धाराओं में फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र विवेक कुमार की चीफ प्राक्टर राकेश सिंह द्वारा बर्बर पिटाई सिर्फ इसलिए की जाती है, क्योंकि वह विश्वविद्याल में फीस वृद्धि, जेंडर
जस्टिस और लोकतंत्र बहाल करने के पक्ष में आवाज उठा रहे थे। इस घटना के एक माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक चीफ प्राक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं है। मांग किया कि आप उपरोक्त दोनों घटनाओं को अपने संज्ञान में लेकर उत्पीड़ित पक्ष के न्याय के लिये उचित कारवाई का आदेश देंगी।
Post a Comment