24 C
en

Bahraich news : वन नेशन वन कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों का प्रदर्शन

 Bahraich news : वन नेशन वन कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों का प्रदर्शन





बहराइच जिले के कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कोटेदारों ने वन नेशन वन कमीशन की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि राज्यों में अलग अलग कमीशन दिया जा रहा है। प्रदेश में सबसे कम मिल रहा है। बहराइच के कलेक्ट्रेट में मंगलवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले दर्जनों कोटेदार एकत्रित हुए। सभी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और वन नेशन वन राशन कार्ड की तर्ज पर वन नेशन वन कमीशन की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौंपा। 


कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि हरियाणा में प्रति कुंतल के हिसाब से ढाई सौ रुपया कोटेदारों को कमीशन मिलता है। गोवा में प्रति कुंतल के हिसाब से 200, केरल में प्रति कुंतल के हिसाब से 200, महाराष्ट्र में प्रति कुंतल के हिसाब से डेढ़ सौ, राजस्थान में प्रति कुंतल के हिसाब से 125 तो गुजरात में ₹20000 का मानदेय दिया जाता है। जबकि उत्तर प्रदेश में कोटेदारों को प्रति कुंतल के हिसाब से मात्र 90 रूपये का ही कमीशन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि एक समान व्यवस्था पूरे देश में लागू हो और सबको एक समान कमीशन मिले।


उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 1 जनवरी को राशन विक्रेता राशन वितरण नहीं करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस दौरान नसीम अहमद, सैफ उल्लाह खान, शमीम अहमद, निर्भय सिंह पंवार, जियाउद्दीन, नंदूलाल, विवेक गुप्ता, नितिन गर्ग समेत अन्य मौजूद रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/