24 C
en

Bahraich: कोतवाली में पानी पीने के लिए कुर्सी से उठा सिपाही अचानक नीचे गिरा और मौत हो गई

 Bahraich: कोतवाली में पानी पीने के लिए कुर्सी से उठा सिपाही अचानक नीचे गिरा और मौत हो गई




बहराइच कोतवाली देहात में मुंशी के पद पर तैनात सिपाही सोमवार रात को ड्यूटी के दौरान पानी पीने के लिए कुर्सी से उठा तभी वह जमीन पर गिर गया। उसे साथी पुलिसकर्मी जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने मौके का निरीक्षण कर जानकारी ली


गोरखपुर जनपद के थाना गीडा अंतर्गत ग्राम पंचायत एकला बाजार निवासी शिव रतन मौर्य (36) पुत्र हरिश्चंद्र मौर्य मुंशी के पद पर तैनात था। उसकी तैनाती कोतवाली देहात में थी। वो 2011 बैच का सिपाही था। सोमवार को वह कुर्सी से पानी पीने के लिए उठा कि तभी अचानक जमीन पर वह गिर गया


रात 11 बजे कोतवाली के साथी पुलिसकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शहीर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही की मौत की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल में एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी नगर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया और कोतवाल ब्रह्मा गौड़ समेत अन्य पहुंचे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment