भेडवां में अग्नि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी व सूर्यकांताचार्य जी महाराज
बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के भेडवां में अग्नि पीड़ित परिवार के घर पहुंचे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी , सुप्रसिद्ध कथा वाचक मानव जीवन पथ चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांताचार्य जी जानकी जीवन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य शुभम त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार को अंगवस्त्र भेंट कर सहयोग किया है।
बता दें कि शानिवर रात में भेड़वा निवासी राम सुन्दर कन्नौजिया के रिहायशी छप्पर में अज्ञात कारण से आग लग गया। पड़ोसियों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीण और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। राम सुन्दर की बेटी उमा की जनवरी में शादी की तैयारी लगभग पूरी हो गयी थी। आग लगने से शादी की खुशियो पर पानी फिर गया। शादी में देने के लिए आया अलमारी, बक्सा, पंखा, बेड, एक सोने का झुमका, सोने का टीका, सोने की अंगूठी, सोने का तीन चैन और 90 हजार रुपया नकद व घर का सभी घरेलू कागजात जलकर राख हो गया जबकि एक लाख तीस हजार रुपये की मवेशी की जलने से मौके पर ही मौत हो गई और एक पड़िया बुरी तरह झुलस गयी थी
मौके पर पहुंचे डां प्रेम त्रिपाठी, स्वामी सूर्यकान्ताचार्य, एवं पंडित शुभम् शास्त्री ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद एवं लड़की की शादी में उपस्थित होकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर डॉ लाल जी आजाद, डॉ रमाकांत यादव, आचार्य अमर दूबे, डॉ सुनील यादव, तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
Post a Comment