अग्नि पीड़ितों की मदद को आगे आए समाज सेवी, दी सहायता
बस्ती: माझा कला गांव में आग लगने से कई घरकर खाक हो गए थे। आग की वजह से लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़े सहित सामान जलकर पूरी खाक हो गया था। अग्नि पीड़ितों को आज ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी,चौकी प्रभारी माझा कला विवेकानंद तिवारी, भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद के चेयरमैन राजेश चौधरी के सहयोग से प्रत्येक परिवारों को साल एवं साड़ी देकर सहयोग किया गया।
चौकी प्रभारी माझा कला विवेकानंद तिवारी ने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों का जवाब नहीं था ऐसा ही उदाहरण आज ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा फिर से देखने का अवसर प्राप्त हुआ है जिसकी जितनी सराहना किया जाए कम है। भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद के चेयरमैन राजेश चौधरी ने संगठन द्वारा समय समय पर गरीबों को सहायता प्रदान किया जाता है और किया जाता रहेगा।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिले के समाज सेवियों को आगे बढ़ कर पीड़ित परिवारों की मदद करना चाहिए तथा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन हर परिस्थिति में पंडितों के साथ खड़ा हैं।
Post a Comment