04d
35.19 C
Mau
Thursday, July 3, 2021

Bahraich News: नाले में उतराता मिला वृद्धा का शव, हत्या की आशंका

 Bahraich News: नाले में उतराता मिला वृद्धा का शव, हत्या की आशंका



मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा से सटे सलारपुर करमोहना के पास नाले में मंगलवार की सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और हत्या की आशंका को लेकर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना स्थल नेपाल में होने के चलते नेपाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मुर्तिहा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। महिला की पहचान कर ली गई है

सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटेही के नवीनपुरवा निवासी रमसखिया (58) चार दिन पूर्व मुर्तिहा कोतवाली के सलारपुर निवासी अपने रिश्तेदार के घर के लिए निकली थी। जिसके बाद उनका शव मंगलवार की शाम भारत-नेपाल सीमा पर स्थित करमोहना नाले में नेपाली क्षेत्र में मिला। सूचना पर पहुंची नेपाली पुलिस ने शव को नाले से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

वहीं, कोतवाली मुर्तिहा पुलिस को सूचना दी। कोतवाल अमितेंद्र सिंह ने बताया कि नेपाल पुलिस की ओर से मिले फोटो के आधार पर महिला की पहचान करवा कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन महिला के के मानसिक विक्षिप्त होने की बात कह रहे हैं। जांच की जा रही है

Bahraich news : सुजौली थाने के बगल में निकाला एक बार फिर विशालकाय अजगर विशालकाय अजगर को देख मची अफरातफरी
Bahraich news : मुखिया फॉर्म में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
Bahraich news : पिंजड़े में कैद हुआ लोहरा में आतंक का पर्याय बन तेंदुआ तेंदुए के हमले में बीते दिनों 8 वर्षीय बालिका हुई थी घायल

Post a Comment