24 C
en

Bahraich News: भरथापुर के पास जंगली हाथियों का घेरा, दहशत में ग्रामीण

 Bahraich News: भरथापुर के पास जंगली हाथियों का घेरा, दहशत में ग्रामीण





मिहींपुरवा (बहराइच)। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में घने जंगल के किनारे कौड़ियाला नदी के टापू पर आबाद भरथापुर गांव के रास्ते पर तीन दिन से जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाए है। इससे भरथापुर गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। हाथियों से भयभीत ग्रामीण अपने घरों में कैद हैं।



ग्रामीणों के मुताबिक तीन दिन पहले 25-30 हाथी भरथापुर गांव के पास पहुंचे थे। ये हाथी वहीं पर जम हैं। हाथियों के चिंघाड़ने से ग्रामीण डरे हैं। गांव के मार्ग पर हाथियों के मौजूद होने से ग्रामीणों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। उन्हें जरूरी सामान लेने के लिए नाव से नदी पारकर पास के खैरटिया गांव जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का खेत जाना मुश्किल हो रहा है। बच्चे और महिलाएं घरों में कैद हैं। उन्हें हाथियों के हमले का डर सता रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment