Bahraich News:अलाव से लगी आग, दिव्यांग की जलकर मौत
Bahraich News:अलाव से लगी आग, दिव्यांग की जलकर मौत
बहराइच। खैरीघाट क्षेत्र में सोमवार रात घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे एक दिव्यांग की अलाव से जलकर मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक चारपाई के पास अलाव जल रहा था। आशंका है कि अलाव से बिस्तर में लगी आग की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत हो गई
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, डीएम ने घटना की जांच एसडीएम को सौंपी है। यह घटना खैरीघाट क्षेत्र के रायपुर में हुई। गांव निवासी पप्पू सोनी (43) पैर से दिव्यांग था। सोमवार रात खाना खाने के बाद पप्पू घर के बाहर बरामदे में चरपाई पर सोया था। देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उसके बिस्तर में आग लग गई।
परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। बरामद में आग लगने की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने पप्पू के परिजनों को बताया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बिस्तर में लगी आग बुझाई लेकिन तब पप्पू की झुलसकर मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल की छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा
Post a Comment