24 C
en

Bahraich news :'ऐसा प्यार कहां'!, परिवार के दुलारे की मौत से सदमे में आई चाची ने भी तोड़ा दम, कोहराम दो दिन में दो मौतों से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

 Bahraich news :'ऐसा प्यार कहां'!, परिवार के दुलारे की मौत से सदमे में आई चाची ने भी तोड़ा दम, कोहराम


दो दिन में दो मौतों से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़





बहराइच जनपद के ग्राम तपेसिपाह निवासी एक परिवार में 2 दिन में लगातार दो मौतों से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में युवा लड़के की मौत के सदमे से हार्ट अटैक के चलते चाची की भी मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। 




जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम बरखंडीपुरवा तपेसिपाह निवासी 27 वर्षीय रंजना गौतम पत्नी भानु प्रताप की हार्ट अटैक से रविवार रात मौत हो गई हैं। शनिवार को परिवार में रंजना के छोटे ससुर कृष्ण पाल के 18 वर्षीय बेटे हर्षित राज की कोचिंग जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई हैं। परिजनों के अनुसार शनिवार की घटना से पूरा परिवार बुरी तरह से आहत था। सड़क दुर्घटना में मृत युवा हर्षित राज परिवार में सबका दुलारा था।


परिवार में जवान लड़के की मौत से रंजना सदमे में चली गई और रविवार रात करीब आठ उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हे निजी वाहन से आनन फानन निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद ले जाया गया लेकिन वहा डॉक्टरों ने रंजना को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार रंजना हृदय की मरीज थी और पारिवारिक दुख सहन नहीं कर सकी जिससे उनकी मौत हो गई हैं। वही परिवार में दो दिन में दो मौतों से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment