Basti News: आरसेटी बस्ती की तरफ से दृष्टि दिव्यांग के प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ, 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का हुआ समापन
बस्ती: आज एसबीआई आरसेटी बस्ती में चल रहे तीस दिवसीय वूमेंस टेलर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ, तथा शिक्षित युवा सेवा समिति बस्ती के सहयोग से दस दिवसीय दृष्टि दिव्यांग के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया, जिसमे 25 प्रशिक्षुओं ने नामांकन कराया। सिलाई प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर सभी 26 प्रशिक्षणार्थियों को आर एन मौर्या प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक एवम संस्थान के निदेशक राजीव रंजन द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया, इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण का असेसमेंट गोरखपुर से आए अशोक कुमार पाण्डेय एवम सिद्धार्थ नगर से किरन मौर्य के द्वारा किया गया, लीड बैंक अधिकारी आर एन मौर्या द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को वित्तीय समावेशन, बैंकिंग, बीमा तथा नाबार्ड से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सभी प्रशिक्षणार्थियों से पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी। तथा अन्त में प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षिका उर्मिला एवम संस्थान के संकाय सदस्य धीरज राय , अखिलेश स्वरूप मिश्रा सहायक मंजय सिंह, आशीष त्रिपाठी, एसवाईएसएस की तरफ से चांदनी त्रिपाठी, राम शुक्ला, विनोद उपाध्याय उपस्थित रहे।
Post a Comment