निपानिया चौराहे पर स्थित राम जानकी मंदिर पर सुन्दर काण्ड पाठ, हवन, राम दरबार की झाकी व प्रसाद वितरण का हुआ आयोजन
बस्ती: बस्ती महुली मार्ग स्थित राम जानकी मंदिर निपानिया चौराहे पर अयोध्या मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सुन्दर काण्ड पाठ, हवन, राम दरबार की झाकी व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया l पंडित उमेश मिश्र ने वैदिक मन्त्रोंचार के साथ विधि विधान से हवन पूजन अनुष्ठान सम्पन्न कराया l मंदिर सेवक दाढ़ी बाबा ने कहा आज का दिन बड़े ही सौभाग्य का है जो हमने अपने जीवन काल मे यह क्षण देखा l हम अपनी ख़ुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकते l
बच्चों ने बड़ा ही मनमोहक राम दरबार की झांकी प्रस्तुत की l झांकी देख लोग भाव विभोर हो उठे lमंदिर पर सभी ने लाईव राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एल ई डी वैन के माध्यम से देखी l भक्तो ने जय श्री राम के जयकारे लगाते हुये पटाखे फोड़ कर खुशियाँ मनाई l मुकेश मिश्र, कौशल मिश्र, डाक्टर अजय, राम शोहरत, प्रेम चन्द्र पाण्डेय, कृष्ण नारायण, परमात्मा मिश्र, सुनील मिश्र, अजीत पाण्डेय, शान्ति देवी, राज कुमारी, मीरा पाण्डेय, समीक्षा, ऊषा, विपिन मिश्र, ईशान आदि भक्त मौजूद रहे l
Post a Comment