चरकैला क्षेत्र में छुट्टा पशु किसानों की खड़ी फसल को कर रहे है बर्बाद
कुदरहा, बस्ती अजमत अली।कुदरहा विकास क्षेत्र के चरकैला में छुट्टा पशुओं से किसान काफी परेशान है। दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु किसानों के गेंहू व अन्य फसल को चर जा रहे हैं। अभियान चलाकर इन जानवरों को पकड़ने की पूरी कोशिश की गई लेकिन समस्या से पूरी तरह किसानों को निजात नहीं मिल पा रहा है।
क्षेत्र के राम नारायण यादव, उमेश यादव, संदीप, अमरेन्द्र पांडेय, राजमन, लालचंद, राजेन्द्र, नागेन्द्र, जगन्नाथ, दिलीप, सुरेन्द्र, मुकेश, अंकित, हीरालाल, मेवालाल , पप्पू सहित आदि किसानों ने बताया कि छुट्टा जानवर दर्जनों की संख्या में आते है और हम किसानों की फसल को चट कर जा रहे है। सरकार के आदेश पर वृहद अभियान चलाकर इन जानवरों को गौशालाओं में पहुंचाया गया लेकिन बहुत से पशु अब भी छुट्टा घूम रहे है जो किसानों की फसल बर्बाद कर रहे है। किसानों ने छुट्टा पशुओं को पकड़वा कर गौशाला में भेजवाए जाने की मांग की है।कैटिल कैचर वाहन हो रहे हैं फेल
सरकार के लाख प्रयास के बाद भी कुदरहा ब्लाक के चरकैला में पशुओं का आतंक जारी है और किसानों की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो किसानों की पूरी फसल खत्म हो जाएगी और उनकी पूरी पूंजी डूब जाएगी। किसानों का कहना है कि सरकार का आदेश है कि पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजवाया जाए लेकिन इस योजना का असर यहां नहीं दिख रहा है। जिससे किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कैटल कैचर वाहन ब्लॉक परिसर में खड़ा धूल फांक रहा है।
Post a Comment