02n
33.09 C
Mau
Saturday, July 12, 2021

Bahraich news:सुजौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कैंप, 57 महिलाओं ने कराई नसबंदी

 सुजौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कैंप, 57 महिलाओं ने कराई नसबंदी



आशा बहू और आशा संगनियों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार


विशाल अवस्थी 


बहराइच में मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सुजौली पीएचसी पर महिला नसबंदी कैंप लगा लगाया गया

 कैंप में कुल 57 रजिस्ट्रेशन किए गए, जिसमें से 57 महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन हुआ। नसबंदी के लिए महिलाओं को आशाओं और संगनी के द्वारा प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार भी वितरित किए गए




इस दौरान सभी लाभार्थियों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा समय से उनके घर पहुंचा दिया गया जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो



इस दौरान वरिष्ठ परिवार नियोजन पीएसयू रामबरन यादव ने बताया आशा बहू और आशा संगीनियों ने काफी मेहनत की है क्षेत्र में नसबंदी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया है  जिसके चलते क्षेत्र में नसबंदी को लेकर काफी जागरूकता आई है

आशा बहू और आशा संगनीयों की मेहनत को देखते हुए प्रेम कुमारी ,प्रभावती ,सुनीता, रिंकी, मधुलिका ,रुक्मणी ,श्यामकली को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार का वितरण भी किया गया है जिससे आशा बहू और आशा संगिनी को प्रोत्साहन मिल सके


इस दौरान वरिष्ठ परिवार नियोजन (पीएसयू) राम बरन यादव,बीसीपीएम अजय यादव , डा मंत देव निगम, जुगुल किशोर चौबे,डा आशीष गुप्ता , विनय प्रकाश,फार्मासिस्ट महेश्वरी प्रसाद शुक्ल, एएनएम निरंजनी पाठक ,टीटू,आशा संगिनी सुनीता, प्रेम कुमारी, रिंकी ,आशा बहू माया ,मीना, रिंकी, कामिनी के साथ काफी संख्या में आशा बहू और संगनी मौजूद रही

Bahraich news : फाइव स्टार फाउंडेशन द्वारा संचालित अपनी बचपन अपनी पाठशाला से जरूरतमंद बच्चों को मिल रही निःशुल्क शिक्षा
Bahraich news : नेपाल सीमा पर बरामद हुई 18 बोरी भारतीय खाद, सीज, हड़कंप
Bahraich news : बोंडी पुलिस ने दिलवाए रुपये,

Post a Comment