Ballia
Ballia News: 11 मुकदमें, 22 गिरफ्तार, ऐसी थी नकेल कसने की तैयारी
जनपद बलिया में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा -2024 में बलिया पुलिस द्वारा 03 गैंगों के 15 सदस्य नकल कराने वाले व दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले 07 नफर फर्जी अभ्यर्थी सहित कुल 22 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
जनपद में दिनांक 17/18.02.2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये जनपद के सर्विलांस, एसओजी, साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाये रखी जा रही थी । जिस क्रम में बलिया पुलिस व UP STF की संयुक्त टीम के माध्यम से जनपद बलिया के 07 थानों पर कुल 11 मुकदमें पंजीकृत करते हुए अब तक कुल 22 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से कुल 03 गैंगों के 15 सदस्य सहित नकल कराने वाले व दूसरे के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी सहित 07 नफर अभियुक्तों गिरफ्तार किए गए है।
1. थाना कोतवाली पर पंजीकृत 05 मुकदमों में 14 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
2. थाना उभांव पर यूपी एसटीएफ के सहयोग से पंजीकृत 01 मुकदमें में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
3. थाना रसड़ा पर पंजीकृत 01 मुकदमों में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
4. थाना बांसडीह रोड पर पंजीकृत 01 मुकदमों में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
5. थाना बांसडीह पर पंजीकृत 01 मुकदमों में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
6. थाना सुखपुरा पर पंजीकृत 01 मुकदमों में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
7. थाना नरही पर पंजीकृत 01 मुकदमों में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
Via
Ballia
Post a Comment