24 C
en

Bahraich News: बहराइच में 13, कैसरगंज में 20 मई को मतदान - दो लोकसभा सीटों पर 26 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

 Bahraich News: बहराइच में 13, कैसरगंज में 20 मई को मतदान


- दो लोकसभा सीटों पर 26 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे अपना सांसद




- बहराइच सुरक्षित सीट में चौथे तो कैसरंगज सामान्य सीट पर पांचवें चरण में होगा चुनाव

- जिले में बनाए गए 1384 मतदान केंद्र व 2698 मतदेय स्थल



बहराइच


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया गया है। आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत जिले की बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई और कैसरगंज सामान्य सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।


आयोग द्वारा चुनाव की तिथियों का एलान करने के बाद जिला प्रशासन भी चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी में जुट गया है। इस बार होने वाले जिले की बहराइच व कैसरगंज की लोकसभा सीटों पर 26 लाख दो हजार 762 मतदाता अपना पसंदीदा प्रत्याशी चुनकर लोकसभा में भेजेंगे। चुनाव के लिए जिले में 1384 मतदान केंद्र व 2698 मतदेय स्थल बनाए गए है। यहां पर कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।


जिले में 18 वीं लोकसभा चुनाव की दुंदुभि बज चुकी है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को चुनाव की तिथियों का एलान करने के बाद जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है। प्रशासन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के संपन्न कराने की तैयारी में जुट गया है।

प्रशासन की ओर से चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। बता दें कि जिले की बहराइच व कैसरगंज लोकसभा सीट पर चुनाव होने हैं। बहराइच लोकसभा सीट पर जिले की पांच विधानसभाएं आती हैं। इन विधानसभाओं में 18 लाख 25 हजार 673 मतदाता मौजूदा लोकसभा चुनाव में मतदान कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चुनाव करेंगे। वहीं कैसरगंज लोकसभा चुनाव में जिले की दो विधानसभाओं में सात लाख 77 हजार 89 मतदाता अपने-अपने मतों का प्रयोग कर अपना पसंदीदा प्रत्याशी को चुनकर लोकसभा भेजेंगे


इन तिथियों में होगा मतदान व नामांकन


56-बहराइच लोकसभा चौथा चरण


नामांकन-------------18-04-2024

नामांकन की अंतिम तिथि-25-04-2024

नामांकन पत्रों की जांच---26-04-2024

नाम वापसी -----------29-04-2024

मतदान---------------13-05-2024

मतगणना--------------04-06-2024



57-कैसरगंज लोकसभा पांचवां चरण


नामांकन -------------26-04-2024

नामांकन की अंतिम तिथि-03-05-2024

नामांकन पत्रों की जांच---04-05-2024

नाम वापसी -----------06-05-2024

मतदान---------------20-05-2024

मतगणना-------------04-06-2024

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment