24 C
en

Bahraich news : गेरुआ नदी में नरकुल की झाड़ियों में मिला घड़ियाल का शव

 Bahraich news : गेरुआ नदी में नरकुल की झाड़ियों में मिला घड़ियाल का शव 


डीएफओ की मौजूदगी में दो पशु चिकित्सकों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम 


 नर घड़ियाल की मृत्यु मीटिंग सीजन में हुए आपसी संघर्ष के चलते हुई





कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में जंगली जीवों के बाद अब जलीय जीव भी मृत मिलने लगे हैं। 10 दिन पहले गिरिजापुरी बैराज में एक डॉल्फिन का शव बरामद हुआ था। वहीं शनिवार को कतर्निया घाट रेंज के बिछिया बीट में स्थित गेरुआ नदी के टापू के किनारे नरकुल की झाड़ियों में न घड़ियाल का शव पानी में तैरता हुआ मिला। वन क्षेत्राधिकारी ने इसकी जानकारी डीएफओ को दी। डीएफओ बी शिवशंकर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन क्षेत्राधिकार अनूप कुमार, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन, एसओएस टाइगर संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद फैज, ग्राम सभा बड़खड़िया के ग्राम प्रधान जयप्रकाश की मौजूदगी में पशु चिकित्सक डॉक्टर दीपक वर्मा से शव का पोस्टमार्टम करवाया। 


डीएफओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घड़ियाल की मौत मेटिंग सीजन में हुए आपसी संघर्ष के चलते हुआ है। उसके सभी अंग सुरक्षित हैं। नर घड़ियाल की उम्र 45 से 50 वर्ष है। शव को पोस्टमार्टम के बाद जला दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment