सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ
आंनद धर द्विवेदी
बस्ती: राजकीय महाविद्यालय सेहमों, बस्ती की राष्ट्रीय सेवा योजना की महात्मा गांधी इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन एवं शुभारम्भ प्राथमिक विद्यालय देईडीहा, बस्ती में किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय सेहमों, बस्ती के प्राचार्य डा० अतुल कुमार पाण्डेय रहे, विशिष्ट अतिथि रद्रपुर के ग्राम प्रधान राम सहाय गुप्ता रहे।
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अथिति डॉ० अतुल कुमार पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व आरती कर किया। स्वयं सेविका अंजू कुमारी द्वारा सरस्वती वन्दना का गायन किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ० प्रीति वर्मा ने मुख्य अतिथि महोदय को साल व पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि महोदय का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रिज़वान अहमद ने माल्यार्पण कर व साल भेंट कर किया। स्वयं सेविका शान्ति चौहान और लक्ष्मी चौहान ने अथितियों के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किया इसके बाद लक्ष्य गीत का गायन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रिज़वान अहमद ने स्वयं सेविकाओं को टोली में विभाजित कर सात दिवसीय विशेष शिविर की रूप-रेखा स्वयं सेविकाओं को पढ़कर सुनाया।
इस अवसर पर स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रांगण की सफाई की गयी। मुख्य अतिथि का आभार ज्ञापन राजकीय महाविद्यालय सेहमों के प्रवक्ता डॉ० रिज़वान अहमद ने किया ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सेवकाओं को सेवा कार्य के लिए तत्पर रहने एवं अपने महापुरुषों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि महोदय ने स्वयं सेविकाओं को एन. एस. एस. का स्लोगन 'मैं नहीं, तुम' के भाव को समझाया एवं स्वयं सेविकाओं के उत्साह को बढ़ाया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रिज़वान अहमद ने किया।
इस अवसर पर डा० अरिदीप मुखर्जी, श्री विमलेश कुमार श्रीवास्तव, कमलेश कुमार कन्नौजिया, व वीरेन्द्र कुमार कन्नौजिया रिंकू, वीरेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment