24 C
en

पृथ्वी दिवस पर फिनिक्स पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का किया गया आयोजन



बस्ती:  फिनिक्स पब्लिक स्कूल गांधीनगर बस्ती में आज इंटरनेशनल वर्ल्ड अर्थ डे पर  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर कुश जायसवाल ने वर्ल्ड अर्थ डे पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को  बताया कि

इस साल 54वां पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है. पहली बार इस दिन को यूएस सिनेटर और पर्यावरणविद गेयलॉर्ड नेलसन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्टुडेंट डेनिस हेस ने ऑर्गेनाइज्ड किया था. इस दिन को मनाने की शुरूआत पर्यावरण  को हो रहे नुकसान के प्रति चिंता थी. 22 अप्रैल, 1970 में तकरीबन 2 करोड़q अमेरिकी जल प्रदूषण, तेल के स्त्राव, जंगल में लगने वाली आग और वायु प्रदूषण जैसे संकटों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया, इसके बाद से ही इस प्रदर्शन ने वैश्विक रूप लिया और पर्यावरण को बचाने की तरफ बड़े कदम उठाए जाने लगे. 



पृथ्वी दिवस की थीम इस साल प्लेनेट वर्सेस प्लास्टिक (Planet vs Plastic) है, यानी ग्रह बनाम प्लास्टिक है. इस साल की थीम का मकसद लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए प्रेरित करना और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करने के लिए प्रोत्साहित करना है. साथ ही, इस थीम (Theme) के माध्यम से यह कोशिश की जाएगी कि आने वाले साल 2040 तक प्लास्टिक के इस्तेमाल में 60 फीसदी तक गिरावट आ सके। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment