मुफ्त राशन के साथ रोजगार की भी गारण्टी दे रही कांग्रेस- अशोक श्रीवास्तव Congress is also guaranteeing employment along with free ration - Ashok Srivastava
भाजपा ने रोजगार का वादा पूरा किया होता तो अब तक दिखाई देती आत्मनिर्भरता
घोषणा पत्र के आधार पर वोट करें मतदाता- अशोक श्रीवास्तव
बस्ती, 23 अप्रैल। भाजपा सरकार ने 5 किलो मुफ्त राशन देकर जनता को बेचारा बना दिया है। भाजपा खुद कहती है कि 81 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और दो टर्म की सरकार में 25 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है। यानी भाजपा सता में आई तो 96 करोड़ गरीब थे। यह बातें कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव अशोक श्रीवास्तव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही।
उन्होने कहा भाजपा ने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा पूरा किया होता तो मुफ्त राशन पर निर्भर रहने वाले परिवार अब तक आत्मनिर्भर हो गये होते और वे अपनी योग्यता क्षमता देश के विकास में लगाते। अशोक श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस पार्टी ने राशन के साथ साथ रोजगार की भरी गारण्टी दी है। इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो 100 दिनों के भीतर केन्द्र सरकार के अधीन खाली पड़े हुये 30 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी। ग्रेजुएट व डिप्लोमा होल्डर्स की पहली नौकरी पक्की होगी, उन्हे एक साल तक प्रति माह 8.5 हजार मिलेंगे और नौकरियों में आवेदन शुल्क माफ किया जायेगा। इसके साथ ही आधा आबादी को पूरा अधिकार मिले इसके लिये सरकारी नौकरियों में उन्हे 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। देश को सही रास्ते पर ले जाने के लिये संकुचित एजेंडे से ऊपर उठकर दलों के घोषणा पत्र पर वोट करना होगा।
Post a Comment