ए0बी0सी0 पब्लिक स्कूल लबनापार बस्ती में मानाया गया स्वतंत्रता दिवस
बस्ती- जनपद में 15 अगस्त के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर आज ए0बी0सी0 पब्लिक स्कूल लबनापार बस्ती में झंडा रोहण एवं रैली कार्यक्रम किया गया जिसमें प्रबंधक विशाल तिवारी के द्वारा झंडा रोहण किया गया उन्होंने बताया कि आज के दिन भारत देश अंग्रेजो से आजादी मिली थी और हमारा देश आजाद हुआ था । इसी आजादी को दिलाने के लिए कितने सपूत फांसी पर चढ़ा दिये गये । आजादी मिलने पर आज पूरा देश धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाता है।इस कार्यक्रम में उपस्थित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य, अध्यापक और अभिभावक बच्चे आदि उपस्थिति रहें।
Post a Comment