basti news
Basti News: नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात की मौत से नाराज परिजनो ने काटा हंगामा
UP: बस्ती जिले के एक नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान नवजात की मौत से नाराज परिजनो ने लापरवाही का आरोप लगाया है। मौत से नाराज परिजनों ने घंटो हंगामा किए और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। घटना सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची ने मामले को शांत कराया।
मिली जानकारी के अनुसार 14 अगस्त कि रात लगभग 10 बजे राजेन्द्र नाम के व्यक्ति ने घर महिला को प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई है।
इससे परिजन भड़क गए। लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। बाद में कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन शव और प्रसूता को लेकर चले गए।
सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। अस्पताल में टीम भेजकर जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी
Via
basti news
Post a Comment