UP News: बारिश के चलते भर भराकर टूटा पहाड़, सड़क पर बिखरा मलबा
मिर्जापुर : भारी बारिश के चलते पहाड़ पर हुआ भू स्खलन,सड़क के एक लेने पर पहाड़ का मलबा आ जाने से मिर्जापुर मध्य प्रदेश आवागमन बाधित, जानकारी मिलते ही एन एच आई की टीम मौके पर पहुंच कर मलबा हटाने के कार्य में जुटी, एक लेन से वाहनों का कराया जा रहा आवागमन, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी का मामला।
मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में मंगलवार को 2:00 बजे के लगभग भारी बारिश के चलते पहाड़ भरभरा कर गिर गया जिससे पहाड़ का मालबा सड़क पर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया. जानकारी मिलते एन एच आई की टीम अपने कर्मचारियों के साथ मौके पहुंचकर सड़क पर आए हुए मलबे को जेसीबी और डंपर की मदद से हटाने के कार्य में जुट गई है. लगभग 2:00 बजे से आगमन बाधित है किसी तरह से एक लेन को चालू कर दिया गया है अभी भी एक लेने पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. सड़क पर मलबा आ जाने से मिर्जापुर मध्य प्रदेश जाने वाली वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एन एच आई के कर्मचारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग 2:30 बजे भूस्खलन हुआ है जानकारी मिलते ही टीम आ गई है दो डंपर दो जेसीबी से मालबा को हटाया जा रहा है.कोशिश है जल्द ही सड़क पर पड़े मलबे को साफ कर लिया जाएगा. एक लेने डायवर्ट कर दिया गया है आवागमन शुरू है।
Post a Comment