Basti News: शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, स्कूल बंद किए जाने की मांग
शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, स्कूल बंद किए जाने की मांग
बस्ती: जनपद में देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते स्कूली बच्चों व शिक्षकों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश को देखते हुए बस्ती सहित आसपास के जनपदों के सभी परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आज बंद कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जिस तरीके से बारिश हो रही है ऐसे में आज अवकाश की घोषणा के साथ ही आगे भी अवकाश घोषित किया जाए, मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक लगातार बारिश की संभावना जताई गई है। शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह से लगातार बारिश हो रही है तमाम विद्यालय ऐसे हैं जहां पर बारिश की वजह से आना - जाना मुश्किल है, बच्चों व शिक्षकों को कीचड़ व पानी से होकर विद्यालय पहुंचाना पड़ेगा ऐसे में विद्यालय को बंद किया जाना उचित है।
सुबह से हो रही बारिश के चलते बस्ती जिले में आज बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
Post a Comment