24 C
en

कुदरहा में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कुदरहा। ब्लॉक सभागार कुदरहा में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गोद भराई अन्न प्रासन कराया गया। पांच स्वस्थ बच्चो को कॉपी पेंसिल देकर सम्मानित किया गया। किशोरी गर्भवती महिला धात्री महिला आदि के स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तार से बताया गया। स्वास्थ्य विभाग के तरफ से भी जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया।



     शुक्रवार को ब्लॉक सभागार कुदरहा में सीडीपीओ देवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोरी बच्चियों के शरीर में होने वाले परिवर्तन और उनके स्वास्थ्य, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में देख-रेख और नवजात शिशु के स्वास्थ्य के देखरेख और पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक किया गया।

    स्वास्थ्य विभाग से बीसीपीएम राघवेंद्र त्रिपाठी ने भी स्वास्थ्य व पोषण संबंधी बातों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तार पूर्वक बताया। 

    इस अवसर पर गर्भवती महिला पुनीता यादव प्रियंका मौर्या और रेनू  का गोद भराई भी कराया गया। पांच स्वस्थ बच्चों को कॉपी व पेंसिल देकर सम्मानित किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण संबंधी विभिन्न तरह के स्टाल भी लगाए गए थे।

       इस मौके पर सुपरवाइजर सूर्य कुमारी सेक्टर मॉनिटर प्रेमलता मिश्रा रीना पाल रेखा मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शशांक सिंह सहित तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment