24 C
en

बस्ती शुगर मिल बस्ती के मजदूरों ने बकाया भुगतान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन



बस्ती: बस्ती शुगर मिल बस्ती के मजदूरों ने शिव शक्ति चीनी मिल मजदूर संघ बस्ती के मार्गदर्शन पर काफी संख्या में जिलाधिकारी बस्ती के कार्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी बस्ती को अपनी सभी बकाया देयों के सम्बन्ध में एक ज्ञापन दिया जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने यह आश्वासन दिया कि आप लोगों का जो भी बकाया धनराशि निर्धारित की जायेगी उसका भुगतान जिला प्रशासन दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, चूंकि यन्त्र सन्यत्र की बिक्री की जा रही है उसकी समस्त धनराशि मिल प्रबन्धन को ना मिलकर एस्प्रो खाते में जमा किया जा रहा है और उस धनराशि से आप लोगों की बकाया राशि का भुगतान जिला प्रशासन द्वारा अवश्य दिलाया जायेगा। ज्ञापन में मौजूद रहे शिव शिक्त चीनी मिल मजदूर संघ के महामंत्री आशुतोष सिंह, संजय जयसवाल पूर्व विधायक मा० महेश शुक्ला पूर्व अध्यक्ष भा०ज०पा० ने मजदूरों की समस्या के बारे में भी काफी विस्तार से अवगत कराया है साथ में काफी संख्या में मजदूर साथ आये आश्वासन भी दिया गया कि आगे जरूरत पडने पर आप लोगों का साथ दूंगा। इस सभा में संजय सिंह, रामदास, जर्नादन सिंह, अवधराज सिंह, कोदई चौधरी, त्रियुगी नरायन, राजकुमार पाण्डेय, राजकुमार चौबे, विनोद सिंह, पंकज, नरसिंह चौधरी, परशुराम, शिव प्रसाद काशीराम, रामतेज, विजय, सिंह, ज्वाला रामनाथ, मिश्र, बैजनाथ आदि तमाम लोग मौजूद रहे। प्रसाद, सतीश सिंह, मेहीलाल, जगरनाथ पाण्डेय, हरिश्चन्द्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment