UP News: इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग, आस-पास के कराए गए घर खाली
UP :लखनऊ के अमीनाबाद इलाके के लाटूश रोड पर चार मंजिला बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई। पिछले 6 घंटे से फायर ब्रिगेड की 15 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। डबल बेसमेंट होने से आग बुझाने में मुश्किल हो रही है। 500 मीटर दायरे में आने वाली दुकानों को बंद करा दिया गया है। धुआं फैलने से लोगों का दम घुटने लगा। इसे देखते हुए फायर टीम और पुलिस ने आस-पास के घरों को खाली करा दिया है।
लखनऊ के अमीनाबाद इलाके के लाटूश रोड पर संजय जायसवाल की संजय इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान है। पास में ही चार मंजिला बिल्डिंग में उन्होंने गोदाम बना रखा है। गुरुवार को चौथे मंजिल पर टिन शेड के पास आग की लपटें और धुआं देखकर दमकल को सूचना दी गई।भीषण आग की वजह से लाटूश रोड इलाके में धुआं भर गया है। इलेक्ट्रॉनिक सामानों के जलने की गंध से लोगों का दम घुटने लगा। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी मुंह पर मोटा कपड़ा बांध कर आग बुझाने में जुटे रहे। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम लैडर लेकर पहुंची। मकान के चारों तरफ से फायर कर्मचारियों ने पानी की बौछार डाली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि मकान की चौथी मंजिल पर आग लगी है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। धुआं अधिक होने से परेशानी सामने आ रही है।फिलहाल, आग से किसी के घायल होने या झुलसने की सूचना नहीं है। गोदाम में कितने का सामान जला है, इसका आकलन नहीं हो पाया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
लाटूश रोड इलाके की 100 से ज्यादा दुकानें बंद करा दी गईं हैं। ताकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पानी लाने में असुविधा न हो। वहीं दुकानें बंद कराए जाने से लोगों को कामकाज भी प्रभावित हुआ है। इस विधानसभा के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि इससे पहले भी कई बार आग लगने की घटना इस इलाके में हो चुकी है। खुले तारों की वजह से आए दिन शॉर्ट सर्किट होते ही रहते हैं। तारों की मरम्मत न होने की वजह से यह घटना हुई है। आग लगने से व्यापारियों का सामान जलकर खाक हो गया है जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है उन्होंने सरकार से मांग की है जिन व्यापारियों का नुकसान इस आग लगने की वजह से हुआ है उसकी क्षतिपूर्ति की जाए।
Post a Comment