12 लाख 60 हजार रूपये का मोबाइल बरामद, इनके चेहरे पर लौटी मुस्कान
जनपद बलिया सर्विलांस सेल द्वारा गुमशुदा कुल- 70 मोबाइल (कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रूपये) रिकवर कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया विक्रान्त वीर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद बलिया के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन के गुम हुए मोबाइलों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेशानुसार पुलिस कैंप कार्यालय पर गठित मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल 70 अदद मोबाइल को (कीमत लगभग 12 लाख 60 हजार रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को बुलाकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया।
Post a Comment