basti news
Basti News: प्राथमिक विद्यालय कटरूआ दलथहमन सिंह में मनाई गई गांधी जी की जयंती
बस्ती: आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कटरूआ दलथहमन सिंह शिक्षा क्षेत्र बहादुरपुर जनपद बस्ती में गांधी जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर विद्यालय परिवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूर्य प्रकाश शुक्ल ने आये हुए अतिथि गणमान्य नागरिकों के साथ गांधी जी के पट चित्र पर पुष्प अर्पित किए और विद्यालय परिवार को गांधी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व के बारे विस्तृत रूप से जानकारी साझा किया। विद्यालय के बच्चों में मिष्ठान का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका मंजू, शिक्षा मित्र शोभावती देवी एवं, रसोईया संतराम, एवं चन्द्रकला मौके पर उपस्थित रहीं।
Via
basti news
Post a Comment