24 C
en

Mau News: सीएमओ ने गांधी और शास्त्री जयंती पर, झंडा रोहण कर स्वच्छता का शपथ दिलाया





मऊ में गांधी और शास्त्री जयंती के अवसर पर सीएमओ कार्यालय परिसर में डा राहुल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा झंडा रोहण करने के तत्पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा बारी बारी दोनों महापुरुषों की चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

 इस अवसर पर सीएमओ डा राहुल सिंह ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी को निरंतर अच्छी कार्यों एवं साफ सफाई के प्रति ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।

सीएमओ द्वारा स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने स्वयं स्वच्छता का पालन करते हुए अन्य को भी प्रेरित करने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर के हम बहुत सारी बीमारियों से बचाव कर सकते हैं।


 इस कार्यक्रम में उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वकील अली, धीरेंद्र सिंह, एआरओ सुनील कुमार सिंह, दुर्गा सिंह,गजेंद्र सिंह बबलू मौर्य, देवेंद्र प्रताप, डीएमओ बेदी लाल यादव, महादेव, अरविन्द, सिद्धार्थ गुप्ता, डा अशफाक, डा अशोक कुमार सिंह, आनंद एवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment