UP News: पत्नी ने पति और ससुरालियों का किया पुतला दहन, पुतले पर फोटो लगा देख कहा मेरा पति रावण ...
पत्नी ने पति और ससुरालियों का किया पुतला दहन, पुतले पर फोटो लगा देख कहा मेरा पति रावण ...
यूपी: कल पूरे भारत में विजय दशमी का पर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में इस रावण दहन के त्योहार को एक महिला ने अपने ही पति ,सास ससुर व ननद की तस्वीर लगा कर रावण की जगह उनका दहन किया। जिसके कारण यह दहन जिले चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बा का है जहां कस्बे में रहने वाली प्रियंका की शादी संजीव दीक्षित से चौदह साल पहले हुई थी । चूंकि पति का अफेयर पहले से ही उसकी बहन की सहेली से था, इसीलिये पति ने प्रियंका को कुछ दिनों बाद घर पर छोड़ा कर पुष्पांजलि नाम की लड़की के साथ रिविंग रिलेशन शिप में रहने लगा ,जब प्रियंका को इस बात की जानकारी हुई तब उसने विरोध करना शुरू कर दिया,लेकिन सास ससुर व बहन की सहमति न मिलने के कारण वह दर दर भटकने को मजबूर हो गई,इस कारण आज विजय दशमी के दिन उसने अपने पति घर के सामने उनका पुतला बनाकर दहन किया । और समाज में एक संदेश लेने की कोशिश की समाज में बैठे रावण रूपी लोगो का समाज से बहिष्कार कर रावण की तरह जलाकर उन्हे भस्म कर देना चाहिए।
पीड़ित प्रियंका ने बताया की उसकी शादी को आज 14साल बीत गए हैं, और अभी तक उसका बनवास खतम नही हुआ है। पीड़ित ने उत्तरप्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा की योगी सरकार बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ अभियान चला रही है और आज एक पढ़ी लिखी बेटी का बचाव नही हो पा रहा है। पीड़ित ने वर्तमान सरकार से न्याय की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।
Post a Comment