24 C
en

13वीं बस्ती मैराथन के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज में हुई बैठक

बस्ती: आगामी 17 नवम्बर को आयोजित होने वाली 13वीं बस्ती मैराथन के सफल आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में आज राजकीय इंटर कॉलेज में वशिष्ठ स्पोर्ट्स ग्रुप से जुड़े खेल शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मैराथन की तैयारियों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई और सफल आयोजन हेतु सभी का सहयोग और समर्थन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विचार-विमर्श हुआ।



भावेष पाण्डेय (अध्यक्ष, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ) ने अपने वक्तव्य में कहा, "बस्ती मैराथन को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की आवश्यकता है। यह आयोजन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव और नशामुक्त, स्वस्थ और स्वच्छ बस्ती के संदेश का प्रतीक है। मैं सभी से इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में योगदान देने और समर्थन करने की अपील करता हूं।"


माता प्रसाद त्रिपाठी ने कहा, "बस्ती मैराथन अब बस्ती की पहचान बन चुकी है। इस आयोजन ने न केवल जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, बल्कि समाज में एकजुटता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। हम सभी को गर्व है कि यह आयोजन हमारे जिले में हो रहा है।"


अमित यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "हमें प्रयास करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस मैराथन में भाग लें। इस आयोजन से बच्चों में न केवल शारीरिक स्वस्थता का विकास होगा, बल्कि खेल के प्रति उनका रुझान भी बढ़ेगा। यह एक ऐसा मंच है, जहां से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।"



बैठक में कार्यक्रम संयोजक ओमकार चौधरी, कार्यालय प्रभारी हेमंत पाण्डेय, खेल शिक्षक कृष्ण कुमार पाठक, विजय प्रकाश चौधरी, राकेश राय, शिल्पी श्रीवास्तव, अरुण कुमार, बृजेश वर्मा, सत्येंद्र पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय, राजकुमार यादव, आलोक सिंह, प्रभाकर ओझा, धनञ्जय दुबे, सुभाष यादव, सुनील विश्वकर्मा, चंद्रभूषण सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रतिबद्धता जताई।


नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ की ओर से सभी से निवेदन है कि इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और एक स्वस्थ, स्वच्छ एवं नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/