24 C
en

कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में कृष्ण कुमार, श्रुति त्रिपाठी अव्वल

 


चयनित शिक्षक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल - संजय शुक्ल
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर कृष्ण कुमार तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर श्रुति त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र तथा विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ ही पुरस्कार भी दिया। डायट प्राचार्य ने कहा कि कहानियां मनोरंजन ही नहीं अपित ज्ञानवर्धक एवं आदर्श मूल्यों को छात्रों के मन मस्तिष्क में स्थापित करने का एक सरल एवं सहज माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक जनपद स्तर पर अव्वल रहे हैं इनको राज्य स्तर पर होने वाली कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता की नोडल प्रवक्ता वंदना चौधरी ने बताया कि कहानी का विषय महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत देश की महिला खिलाड़ियों के संघर्ष और साहस पर आधारित थी। जिसमें जिले से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
   इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ गोविन्द ’अलीग’, डॉ रविनाथ त्रिपाठी, कल्याण पाण्डेय, कुलदीप चौधरी, अलीउद्दीन, वर्षा पटेल, सरिता चौधरी, इमरान खान, अमन सेन आदि उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/