24 C
en

Basti News: एक दिवसीय मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

 कुदरहा। वृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा बनहरा कुदरहा में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र प्रभारी डॉ फैज वारिस व संचालन दीपक दूबे ने किया। शिविर में आए कुल 416 मरीजों का परीक्षण और इलाज हुआ। जिसमें अकेले मानसिक रोग के 263 मरीजो का इलाज हुआ।



         कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दूबे ने आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार आमजन के उत्तम स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य एक ही स्थान पर भिन्न भिन्न रोगों के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित कराना है। 

       ।।।मनोरोग विशेषज्ञ डॉ अनिल कुमार दूबे ने बताया कि याददाश्त की कमी, नींद न आना, तनाव, उलझन, घबराहट, बेचैनी, चिड़चिड़ापन, निराशा व आत्महत्या का विचार जैसे लक्षणों के प्रतीत होने से मानसिक समस्या हो सकती है। इस प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकिसक से परामर्श लें। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा के प्रभारी डॉ फैज वारिस ने लोगों को बताया गया कि अल्जाइमर एक बीमारी है जो वृद्धावस्था में अक्सर किसी ना किसी को हो जाती है इसके मुख्य लक्षण है याददाश्त का लगातार कम होना, रोजमर्रा के काम करने में समस्या होना, बातचीत करने में असमर्थ, व्यवहार में परिवर्तन, जरूरी चीजें भूल जाना जैसे नाश्ता किया कि नहीं, बाथरूम किया कि नही, नहाया कि नहीं यदि ऐसे लक्षण प्रतीत होते हैं तो जिला चिकित्सालय जाकर इलाज कराएं।



            शिविर में मुख्य रूप से डा मनोज पाण्डेय, डॉ विवेकानंद,  डॉ देवेन्द्र कुमार, डॉ राम प्रकाश, फार्माशिष्ट दीनानाथ वर्मा, लैब टेक्नीशियन राजेन्द्र प्रसाद, ओम प्रकाश, जयराम पटेल, नीलम शुक्ला, राघवेन्द्र त्रिपाठी, पवन सिंह, इब्राहीम खान, रंजना, निधि राव, अनुपम, नीरज कुमार, परशुराम, संजय पटेल, आनन्द गौरव शुक्ला, प्रिंसी के अलावा समस्त आरबीएसके टीम व समस्त पीआईसीयू टीम ने स्टाल लगाकर अपनी सेवाएं दी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/