24 C
en

श्रीराम की परीक्षा लेने के बाद शिव ने सती का त्याग कर दिया

 


बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार स्थित हनुमान गढ़ी मठ पोखरा सरकार में चल रही श्रीराम कथा के तृतीय दिवस में कथा व्यास महन्थ श्री गिरिजेश दास जी महाराज नेश्रद्धालुओं को माता पार्वती का जन्म प्रसंग सुनाया । उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की माता सीता के रूप में परीक्षा लेने के बाद भगवान शिव ने माता सती का त्याग कर दिया था ।

भगवान शिव ने संकल्प लिया कि इस शरीर से अब वह सती को पत्नी के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे । निराश होकर शिवजी के वियोग में माता सती ने पिता दक्ष प्रजापति के यज्ञ में अपनी शरीर का त्याग कर दिया था । पुनः माता सती ने पार्वती के रूप में राजा हिमांचल के घर पर जन्म लिया । जन्म के बाद हिमांचल के घर में खुशियो का ठिकाना न रहा।

चारों तरफ बधाइयाँ बजने लगी । राजमहल में आनन्द का माहौल हो गया । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य  यजमान अजय सिंह व उनकी धर्मपत्नी राजनीता सिंह राम किशोर दास जी रामजी पान्डेय सीताराम सूरज सन्दीप कौशल विकास रितिका सीमा गुडिया रानी पूनम लाडली लक्ष्मी लीलावती आदि भारी मात्रा में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/