24 C
en

डांस कम्पटीशन में राजन इंटरनेशनल एकेडमी ने मारी बाजी



बस्ती। अभिनेता एवं बरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी के स्मृति में उनके प्रथम पुण्यतिथि पर चिल एन्ड थ्रिल बैनर के तले नववर्ष पर पंकज टाकीज के में सिंगिग, डांसिंग मैजिक शो एवं मिस्टर एन्ड मिसेज बस्ती कम्पटीशन का आयोजन अतुल सोनी के संयोजन में किया गया।

रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में ज्वाला प्रसाद संगीत विद्यालय से विनोद उपाध्याय, संतोष श्रीवास्तव एवं नृत्य धाम से कथक गुरु मास्टर शिव मिस्टेरियस से अंकित राज मौजूद रहे।

कार्यक्रम काफी रोचक रहा जिसे लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह भी रहा सारे प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति शानदार ढंग से दिया।

डांस कम्पटीशन में राजन इंटरनेशनल एकेडमी की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य शिक्षिका सुष्मिता मन्ना ने बताया कि राजन इंटरनेशनल एकेडमी प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी, कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य सानू एंटोनी के निर्देशन में शिक्षा के साथ खेल संगीत एवं नृत्य में अपनी प्रतिभागियों को लेकर सजग है।

उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट का प्रयास है कि छात्रों का समग्र विकास हो इसी दिशा में हमारे एकेडमी के छात्रों ने बस्ती क्लब में आयोजित श्रीरामलीला में भी शानदार प्रदर्शन किया। उसके बाद चिल एंड थ्रिल में भी अपना परचम लहराया।

एकेडमी के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कहा कि हमारा मकसद है कि यहाँ के छात्र शिक्षा के साथ सभी क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करे। अभी पिछले दिनों बालमेले में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं फूड स्टाल अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया तो वही खेल महोत्सव में भी शानदार प्रदर्शन रहा है।

नववर्ष पर आयोजित क्लासिकल डांस कम्पटीशन में प्रथम स्थान लाकर सिद्ध कर दिया है इनके भीतर हुनर की कमी नही है जरूरत है तो इन्हें तरासने की जिसे हमारे शिक्षक शिक्षिकाएं अपने अथक परिश्रम से निखार रहे है।

हमे अपने छात्रों पर गर्व है कि एकेडमी का नाम रोशन कर रहे है साथ ही मैं उन अभिभावकों को विश्वास दिलाता हूं जिनके छात्र इस एकेडमी में शिक्षा ग्रहण कर रहे उनके उनके विश्वास पर खरा उतरने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा मैनेजमेंट द्वारा नए वर्ष में शिक्षा का स्तर और भी बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर है साथ ही आपके पाल्यो के समग्र विकास के लिए वचनवद्ध है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/