राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का हुआ आयोजन
कुदरहा। ब्लॉक मुख्यालय स्थित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बच्चों की शिक्षा में सुधार बच्चों की प्रगति और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संवाद किया गया।
सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने अभिभावक चंद्रिका त्रिपाठी, पंकज कुमार शुक्ल और अजय त्रिपाठी के साथ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्जवलित कर किया। सम्मेलन में अभिभावक ने रुचि के साथ भाग लिया और बच्चों के विद्यालय से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी चाही। अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। सम्मेलन में कुल 70 अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय ने कहा कि न तो शिक्षक और न ही माता-पिता को अपना पूरा समय बच्चों के साथ बिताने का मौका मिलता है। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग समय में बच्चों के साथ अपना समय बिताते हैं। इसलिए बच्चों की देखभाल करना अपने आप एक साझा जिम्मेदारी बन जाती है। जब स्कूल में प्रोत्साहित किए जाने वाले व्यवहार को घर पर भी प्रोत्साहित किया जाता है तभी बच्चा उसे अपनाना शुरू करता है। इसलिए माता-पिता और शिक्षक मिलते हैं और इस पर चर्चा करते हैं तो एक साझा आधार प्राप्त किया जा सकता है। माता-पिता इस बारे में भी अधिक जानते हैं कि वे बच्चों की पढ़ाई में कैसे मदद कर सकते हैं और एक अधिक सहायक सीखने के अनुभव में योगदान दे सकते हैं।
मुख्य वक्ता आचार्य राम ललित ने बताया कि बच्चों की मानसिकता को समझना महत्वपूर्ण है ताकि वह शैक्षणिक और अन्य दोनों ही तरह से आगे बढ़ सके। अभिभावक शिक्षक बैठक बच्चों के जीवन में दो सबसे महत्वपूर्ण लोगों को एक साथ लाने में मदद करती है जिनके साथ उनका लगातार संपर्क होता है। इसलिए वे स्कूल और घर में होने वाली चीजों पर खुलकर चर्चा कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि बच्चों के लिए अधिक स्वस्थ वातावरण में बड़ा होना कैसे बेहतर बनाया जा सकता है।
चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने साइबर अपराध से जुड़ी चीजों के बारे में विस्तार से बताया। वही 112, 1076, 1963 सहित विभिन्न नंबरों के बारे में जानकारी दिया और कहा कि इन नंबरों को डायल करके आप निशुल्क मदद ले सकते हैं।
वरिष्ठ अध्यापक अजमत अली ने कहा कि एक मजबूत साझेदारी अधिकांश खेलों की तरह है जहां एक मजबूत साझेदारी आपको मैच जीतने में मदद करती है वही आपको अपने बच्चों के विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए एक अच्छी टीम की आवश्यकता होती है। अभिभावक शिक्षक बैठक ऐसा माहौल लाते हैं जहां आप साझेदारी कर सकते हैं और बच्चे के शैक्षिक करियर में सक्रिय भूमिका निभाने की कोशिश कर सकते हैं। माता-पिता और शिक्षकों के लिए एक साथ मिलकर चर्चा करना बहुत जरूरी बनता है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वे दोनों एक दूसरे के बारे में जानने से चूक जाएंगे और बच्चे के विकास को प्रभावित करेगा।
कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया। छात्रा चंदा यादव, श्रेया खातून, नूरी फातिमा, अंकिता यादव, प्रगति त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर शिक्षक रमेश चंद्र पांडेय, शिवकुमार आजाद, जितेंद्र शुक्ल, कुलश्रेष्ठ पांडेय, बाल गोविंद, संतोष, शिक्षिका बुशरा खातून, अंकिता मौर्या, स्नेहा मौर्या, प्रीति मिश्रा, सत्या मिश्रा सहित अभिभावक सेराजुन निशा, राम अशीष, सायरा बानो, मनोज चौधरी, विंध्यवासिनी, साकरून निशा, राम सूरत, चंद्रकला, रिंकू, सुशील कुमार,गोविंद कुमार, ज्ञानचंद, मंदाकिनी, सायरा बानो, रिजवाना खातून, हसीना बेगम, समीरुन्निशा, हाजरा बेगम, विजय, सुनीता, पुष्पा, निशा, सरफराज अहमद, अनिल कुमार वर्मा, सोनापति, चंद्रकला, राजेश कुमार, शबाना खातून, शिवकुमार कुलसुम बानो, गुड़िया, मालती, रीता चौधरी, दिनेश चंद्र, राधेश्याम, फागु, संगीता, प्रेमा देवी, रईस अहमद, सत्यम, अनीता, दिनेश चंद्र, गुलाम रब्बानी, बिंदेश्वरी गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment