दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बस्ती में डीएसई टेस्ट सीरीज 1 का आयोजन
बस्ती: दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बस्ती ने अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए एक और मील का पत्थर हासिल किया है। हाल ही में घोषित बोर्ड परीक्षा परिणामों में विद्यालय के छात्रों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को एलन कोटा के मॉड्यूल से पढ़ाई कराई जाती है और पूरे वर्ष में 15 टेस्ट सीरीज आयोजित की जाती हैं, जिसकी अभिभावकों द्वारा खूब सराहना की जा रही है।
टेस्ट सीरीज 1 का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसकी निगरानी अनुप पांडे और पंकज गुप्ता द्वारा की गई। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकों का पूरा सहयोग रहा, जिनमें भूपेंद्र त्रिपाठी, अवनीश पाठक, वेद सिंह, अंगद चौरसिया, दिनेश यादव, शिवेंद्र त्रिपाठी, अजय शर्मा, आशुतोष पाल, प्रमोद गुप्ता, राजेश टांडी, इंद्र मिश्रा, सारिक रजा सहित सभी शिक्षक और इंचार्ज उपस्थित रहे।
विद्यालय की इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार करना और उनकी शैक्षिक प्रगति को सुनिश्चित करना है। विद्यालय का यह प्रयास छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
Post a Comment