24 C
en

Basti News: बचपन प्ले स्कूल में मातृ दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किया गया पुरष्कृत

 


बस्ती: शनिवार को बचपन प्ले स्कूल में मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईस अवसर पर बच्चों द्वारा मां को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई, जिसे देखकर लोगों ने खूब सराहा। इसके साथ ही माताओं के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ पुरस्कार वितरण किया गया।


प्रधानाचार्य शीला सिंह ने कहा कि मां हम सबके जीवन में एक सुपरहीरो होती है। जब हम छोटे थे और डरते थे, तब मां ने ही हमें सीने से लगाया। जब हम गिरते थे, तो वही हमें उठाकर हिम्मत देती थी। माँ बिना कुछ कहे हमारी हर जरूरत समझ लेती है। 



 कार्यक्रम के दौरान स्कूल की शिक्षिका शीला सिंह, राधा मोदी, प्रीति मिश्रा, ममता गर्ग, ताहिरा खातून, मोनिका मिश्रा, सृष्टि श्रीवतास्तव, प्रतिभा,मिथिलेश त्रिपाठी, रिया पांडे लता पांडे की भूमिका सराहनीय रही।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/