24 C
en

मां शब्द की महिमा बहुत बड़ी है जिसका व्याख्या कर पाने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है-गोपाल त्रिपाठी

 


दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में मदर्स डे आयोजित


बस्ती। दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस हवेली ख़ास बस्ती में मातृ दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पअर्पित कर एवम् दीप जला कर की। 


कार्यक्रम के श्रृंखला में प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी ने सभी आए हुए मेहमानों और सभी मातृ अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मां शब्द की महिमा बहुत बड़ी है जिसका व्याख्या कर पाने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है। मां दया है, क्षमा है, ज्ञान है, बहन है , बेटी है, भाभी है, बुआ है, दादी है। मां के कई रुप है मां ईश्वर के दूसरा रूप है।आज का दिन हमारे लिए विशेष है कि आज हम मां की महिमा का गुणगान करने के लिए यहां इकठ्ठा हुए हैं।

 सभी ने अपने अपने मन से माताओं को याद करके उनके प्रति सम्मान प्रेषित किया। 



कार्यक्रम का संचालन सीसीए हेड दिव्या त्रिपाठी ने किया। दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि माँ, यह शब्द ही अपने आप में एक पूरी दुनिया का अर्थ समेटे हुए है। माँ का प्यार, माँ की ममता, और माँ का आशीर्वाद हर किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 


कार्यक्रम में आए हुए सभी माताओं के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें ग्रुप डांस, बलून फुलाओ, बॉल पास , म्यूजिकल चेयर सहित कई कार्यक्रम शामिल रहे। सभी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की। बहुत सी अभिभावक माताओं ने भी अपने अपने विचार रखें।


कार्यक्रम में क्षमा उपाध्याय, आयशा, मीनू, पुर्णिमा, पूजा, रेनू, सीमा, रिचा, ऐश्वर्या, गरिमा, लकी शुक्ला, सबा, रंजना, पूनम, अंजलि, सुचिता, शिखा, काजल, अनुष्का, अर्पिता, स्नेहा,अनूप, पंकज,फराज, अवनीश, अंगद शिवेंद्र,माया, शालिनी उपाध्याय सहित सभी अध्यापक और सभी मातृ शक्ति अभिभावक उपस्थित रहे।

Older Posts No results found
Newer Posts

Post a Comment