राजन इण्टरनेशनल एकेडमी के छात्रों ने बनाये सफलता के कीर्तिमान, मिठाई खिलाकर बढाया हौसला
बस्ती । मंगलवार को सीबीएसई द्वारा घोषित हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट के परीक्षा परिणामों में राजन इण्टर नेशनल एकेडमी के छात्रों ने हाई स्कूल और इण्टर मीडिएट में सफलता के नये कीर्तिमान बनाये। प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य सानू एन्टोनी ने शिक्षकांे के साथ विद्यालय पहुंचे सफल छात्रों का मुंह मिठा कराकर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रबंध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में इण्टर मीडिएट में अर्नव पाण्डेय 89.90 प्रतिशत, आर्यन 82.80, नेहा चौरसिया 79.60 प्रतिशत अंक अर्जित किया। हाई स्कूल में सभी छात्र उत्तीर्ण रहे। बताया कि अति शीघ्र सफल छात्रों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत कर उनका हौसला बढाया जायेगा। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने सफल छात्रों के सुखद जीवन की कामना किया। इस मौके पर अमित मिश्र, सौरभ पाण्डेय के साथ ही शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment