कन्या भारती और मातृ भारती का दायित्व प्रबोधन वर्ग संपन्न
तपसी धाम, बस्ती। 19 मई 2025 दिन सोमवार को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती द्वारा बस्ती जनपद की हरैया तहसील के अंतर्गत स्थित पवित्र "तपसी धाम" में कन्या भारती की छात्राओं , कक्षाओं के कुछ प्रमुख बहनों , मातृ भारती की माताओं के साथ समस्त विद्यालय परिवार का एकदिवसीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बालिका शिक्षा के क्षेत्रीय प्रभारी श्री उमाशंकर जी, क्षेत्रीय बालिका शिक्षा की संयोजिका एवं झांसी कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना अवस्थी जी, बालिका शिक्षा की प्रांत प्रमुख एवं गोरखपुर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सूर्यकुंड की प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव जी, कन्या भारती जिला प्रमुख सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग बस्ती की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी, बलिया की बालिका शिक्षा की जिला प्रमुख एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिमा सिंह जी , देवरिया बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती कल्पना जी, जन शिक्षा की अन्य प्रमुख आचार्या एवं सिद्धार्थनगर तेतरी बाजार के प्रधानाचार्या के प्रतिनिधि के रूप में आचार्या श्रीमती गीता जी, देवरिया से आई आचार्या श्रीमती प्रियंका जी आदि लगभग 20 बालिका शिक्षा प्रमुख एवं सह प्रमुख उपस्थित रहे। छात्राओं की संख्या में कुल 43 कन्या भारती की अध्यक्ष सहित प्रमुख पदों पर आसीन छात्राएं , कक्षाओं से प्रत्येक कक्षा वर्ग की 6–6 प्रमुख छात्राएं विद्यालय में आयोजित समर कैंप की 20 छात्राएं अर्थात कुछ मिलाकर 250 छात्राएं प्रमुख , ज्येष्ठ - श्रेष्ठ प्रमुखों एवं सम्मानित प्रधानाचार्या बहनों एवं प्रतिनिधियों की संख्या रही।
विद्यालय का ऐसा शुभ संयोग रहा की तपसी धाम जैसे पवित्र और सुखद वातावरण में वहां के महाराज जी की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से यह शिविर संपन्न हुआ। शिविर के आयोजन में हरैया जनपद के विधायक श्री अजय सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी को जलपान कराया। तपसी धाम के इस पवित्र भूमि पर महाराज जी ने सभी को प्रसाद के रूप में पूरी, सब्जी ,चावल ,व खीर का भोजन कराया। इस आशा और विश्वास के साथ "जैसा खाए अन्न वैसा हो मन" छात्राओं में पवित्र एवं सकारात्मक ऊर्जा का विकास होगा।
नवाचार प्रयोग के रूप में विद्यालय की यशस्वी प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह जी, प्रथम सहायिका श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव जी एवं कन्या भारती प्रमुख श्रीमती अर्चना पांडे जी, मातृ भारती प्रमुख श्रीमती ज्योति खरे जी का प्रमुख योगदान रहा। विद्यालय परिवार के अंतर्गत श्रीमती प्रेमावती जी, श्रीमती पूनम रानी श्रीवास्तव जी,श्रीमती किरण त्रिपाठी जी,श्रीमती ज्योति सिंह जी, श्रीमती दीपिका पांडे जी ,श्रीमती अनुपम पांडे जी, श्रीमती पारुल जी, श्रीमती पूनम सिंह जी, सुश्री रिचा मिश्रा जी ,श्रीमती मृदुला त्रिपाठी जी ,समर कैंप प्रमुख नेहा पांडे जी तथा बस के ड्राइवर, कंडक्टर आदि सभी का सराहनीय योगदान रहा।
Post a Comment