बी डी ग्लोबल एकेडमी एक्सड़ा बस्ती के छात्रों ने CBSE बोर्ड की परीक्षाओं में सीमित संसाधनों का बेहतर उपयोग कर किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Basti: बी डी ग्लोबल एकेडमी एक्सड़ा बस्ती के छात्रों ने इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में 94.5% का उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता का उदाहरण प्रस्तुत किया है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि कुल 7 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक अर्जित किए हैं। इनमें संजना ने 88.5%, स्नेहा चौधरी और अनुज ने समान रूप से 87.67%, अनामिका ने 85.67%, नाज़िया शाहीन ने 84.33%, अनुराधा निषाद ने 83.33% और काजल यादव ने 80.50% अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय की एक और विशेष बात यह है कि यहां 10वीं और 12वीं कक्षा में 60% से अधिक छात्र-छात्राएं हिंदी माध्यम से आते हैं, जो सीमित संसाधनों का बेहतर उपयोग कर CBSE बोर्ड की परीक्षाओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि शिक्षकों की मार्गदर्शिता और विद्यालय के समर्पण का भी प्रतीक है।
विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकगण इन सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।
Post a Comment