राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में प्रबंधक चंद्र भूषण त्रिपाठी को श्रद्धांजलि
कुदरहा। ब्लॉक मुख्यालय स्थित राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में आज विद्यालय परिवार ने दिवंगत प्रबंधक चंद्र भूषण त्रिपाठी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्टाफ और छात्रों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन चढ़ाए।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय गांव के निवासी, राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ कुदरहा के प्रबंधक और पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) चंद्र भूषण त्रिपाठी (71) का बीते 26 मई को मंगलवार भोर में उनके बस्ती स्थित निजी आवास पर हृदयाघात से निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी।
चंद्र भूषण त्रिपाठी शिक्षा के क्षेत्र में एक सुपरिचित नाम थे। उन्होंने लंबे समय तक खंड शिक्षा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दीं और शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेवानिवृत्ति के बाद भी वे शिक्षा के प्रति समर्पित रहे और राघव राम बचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ का प्रबंधन कर रहे थे। उन्होंने अनगिनत छात्रों के जीवन को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पांडेय, विवेकानंद पांडेय, रमेश चंद्र पांडेय, कुलश्रेष्ठ पांडेय, अजमत अली, शिव कुमार चौधरी, विशाल जयसवाल, यादवेंद्र चौधरी, रजनीश पांडेय, अंकिता मौर्य, नीरज, बुशरा, स्नेहा, प्रीति, अपर्णा सहित विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय त्रिपाठी के शिक्षा के प्रति समर्पण और उनके योगदान को याद किया।
Post a Comment