मोटरसाइकिल सवार तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
108 एंबुलेंस ने सुरक्षित बचाई घायल की जान
बस्ती। सोमवार की सुबह लगभग 7:30 बजे गोरखपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर हड़िया,परसा जफर पेट्रोल पंप बस्ती के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोग जो बस्ती की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते मे रोड पर किनारे खड़ी ट्रक के चालक लापरवाही पूर्वक अचानक ट्रक का दरवाजा बिना देखे खोलकर उतरते हुए चलती हुई मोटरसाइकिल के ऊपर ही कूद गया। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और उस पर सवार तीनों लोगों को काफी गंभीर चोटे आई। जिसमें परसा मुजहाना, बस्ती के रहने वाले बंसराज उम्र 65 और पत्नी सीता उम्र 35 वर्ष और रिस्तेदात का लड़का भावी 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सोमदेव ने 108 पर कॉल करके घटनास्थल की जानकारी दी घटनास्थल की जानकारी दी। 108-UP32FG0702 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी रंजीत कुमार एवं पायलट घनश्याम वर्मा को तत्काल सूचना मिली और सूचना मिलते ही बिना देर किए घटना स्थल पर पहुंच गए और जल्द से जल्द पेशेंट को एंबुलेंस में शिफ्ट करके अस्पताल के लिए चल दिए, रास्ते में बंसराज की हालत गंभीर होते देख ईएमटी ने 108 में ईआरसीपी डॉक्टर से सलाह लेते हुए उनके वाइटल के बारे में बताया जिसमें घायल का ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो रहा था। ईएमटी रंजीत ने ,डॉक्टर द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए मेडिकल उपकरण,आवश्य दवाइयों, फर्स्ट एड द्वारा ब्लड को कंट्रोल करके और ऑक्सीजन देते हुए मरीज को सुरक्षित जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज अभी चल रहा है।
Post a Comment