बनकटी ब्लॉक सभागार कक्ष में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न
वकील अहमद सिद्दीकी
बनकटी बस्ती...... बनकटी ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख मेवाती देवी ने की। इस दौरान पंचायत क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को समय से आवास उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान और समाज कल्याण विभाग व बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा की गई। शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हुए विद्यालयों में नामांकन, शैक्षिक गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं कृषि विभाग की ओर से किसानों को खाद, बीज और तकनीकी जानकारी समय पर मुहैया कराने पर बल दिया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयंसहायता समूहों की प्रगति और स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गई। मनरेगा योजना में पारदर्शिता और श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई। सत्र में वर्ष 2025-26 के लिए पंचम राज्यवित्त आयोग एवं 15वें केंद्रीय वित्त आयोग की अनुपूरक कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया और पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई।
प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने कहा कि “क्षेत्र की हर योजना का लाभ पात्रों तक समय से पहुँचे, यही हमारी प्राथमिकता है। विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल ने कहा कि “सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल से योजनाओं का क्रियान्वयन तेज़ होगा। ब्लॉक स्तर पर लगातार निगरानी रखी जाएगी ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे हों।”
महादेवा विधायक दूध राम ने कहा कि “सरकार गांव-गांव तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी गरीब, किसान या मजदूर योजनाओं से वंचित न रहे।”
स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि “टीकाकरण अभियान और स्वास्थ्य सेवाओं को हर गांव तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।" शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि “विद्यालयों में नामांकन वृद्धि और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बच्चों को समय पर पुस्तकें, मिड-डे मील और सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।”
इस अवसर पर जिपंसा सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेकानंद शुक्ल, मंडल अध्यक्ष अंकित पान्डेय, रविचन्द पान्डेय, मनमोहन तिवारी,अरुन पान्डेय,जेई अन्सार,सत्य नारायण शुक्ला,बीडीसी जिलाध्यक्ष बच्चू लाल राना,प्रधान व सम्सत कर्मचारी मौजूद रहे।
Post a Comment