मिशन शक्ति' फेज 5: कुदरहा में बालिकाओं ने सीखी आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा
कुदरहा। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी 'मिशन शक्ति' फेज 5 के तहत, विकास खण्ड कुदरहा स्थित राघव रामबचन शिवा सरस्वती विद्यापीठ में बालिकाओं और युवाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित एक प्रभावशाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को समाज में सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना था।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधा गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पाण्डेय, सीएम फेलो आनंद सोनी, पीआरडी सदस्य रामशंकर और ओमप्रकाश, अध्यापिका अपर्णा त्रिपाठी, तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने बालिकाओं को आत्मनिर्भरता और आत्मरक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्हें यह बताया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में उन्हें डरने के बजाय साहस और सूझबूझ से काम लेना चाहिए।
जागरूकता अभियान के तहत, छात्राओं को तत्काल मदद के लिए उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर्स से विस्तार से अवगत कराया गया। इसमें महिला हेल्प लाइन 1090, एम्बुलेंस सेवा 102, और अन्य आपातकालीन सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों और युवाओं को महिला सशक्तिकरण की बुलंद आवाज़, क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट और मार्गदर्शक आचार्य प्रशांत के यूट्यूब चैनल और मोबाइल ऐप के बारे में भी बताया गया। इसका उद्देश्य यह था कि युवा वर्ग सामाजिक, पर्यावरणीय और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरणादायी सामग्री से जुड़ सके।
इस कार्यक्रम ने यह सुनिश्चित किया कि कुदरहा क्षेत्र की बालिकाएँ और युवा, सरकार के 'मिशन शक्ति' अभियान के माध्यम से एक सुरक्षित और सशक्त भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें।
Post a Comment