24 C
en

मेरी छवि धूमिल करने का हो रहा है सुनियोजित षड़यंत्र-डा. इम्तियाज अहमद खान

 


मानसिक रूप से किया जा रहा है परेशानः डाक्टर ने दिखायी डिग्रियां

बस्ती। नूर हास्पिटल दक्षिण दरवाजा के चिकित्सक इम्तियाज अहमद खान ने कहा है कि कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि धूमिल करने का सुनियोजित षड़यंत्र किया जा रहा है। गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत मंे  इम्तियाज अहमद खान ने बताया कि उन्होने 1995 में कानपुर यूनिवर्सिटी से 1995 में बीयूएमएस किया और भारतीय चिकित्सा परिषद से निबन्धन प्रमाण पत्र प्राप्त है। वे इन डिग्रियों केे आधार पर चिकित्सक के रूप में सेवायें दे रहे हैं।

डा. इम्तियाज अहमद खान ने डिग्रियों की प्रति दिखाते हुये कहा कि कुछ लोग बिना सत्यता को जाने उनके विरूद्ध लगातार झूठी शिकायत करने के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के साथ ही उनकी छबि धूमिल कर रहे हैं। उन्होने विभागीय उच्चाधिकारियों को यथा स्थिति की जानकारी दे दिया है। अनजान रंजिशों के कारण कुछ लोग अकारण उन्हें परेशान कर रहे हैं। डा. इम्तियाज अहमद खान ने कहा कि मनगढन्त अफवाहों को न रोका गया तो वे विधिक कार्यवाही को बाध्य होंगे। अस्पताल  और मेरी गरिमा को धूमिल करने वाले  कभी सफल नहीं होेंगे। एक चिकित्सक के रूप में वे पूरी निष्ठा के साथ मरीजों को सेवायें देता रहूंगा।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/