24 C
en

दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन

 


दिल्ली स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के मानसिक दबाव को कम करने, बोर्ड परीक्षा की समुचित तैयारी एवं परीक्षा अवधि में अनुशासन बनाए रखते हुए बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायी कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” की भावना को केंद्र में रखते हुए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



इस कार्यक्रम में ऐलन (Allen) करियर इंस्टिट्यूट, कोटा (राजस्थान) से आए विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर कैंपस प्रिंसिपल श्री अमित जोशी, सीनियर फिजिक्स मेंटर श्री मनोज मेहता, सीनियर काउंसलर श्री करण शुक्ला एवं श्री अनुराग उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक श्री जे. पी. सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री गोपाल त्रिपाठी के साथ सभी मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सीसीए इंचार्ज सुश्री दिव्या त्रिपाठी द्वारा किया गया।


कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक श्री जे. पी. सिंह ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र एवं तिलक लगाकर सम्मान किया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।


मुख्य अतिथि श्री अमित जोशी ने विद्यार्थियों को समय-सारणी बनाकर चरणबद्ध (Step-wise) अध्ययन करने के लाभ बताते हुए कहा कि परीक्षा के समय धैर्य रखते हुए मुख्य बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करना अत्यंत आवश्यक है।

वहीं श्री मनोज मेहता ने विद्यार्थियों को स्टेप राइटिंग, सीमित शब्दों में उत्तर लेखन तथा मुख्य बिंदुओं को उभारकर लिखने की उपयोगी तकनीकों से अवगत कराया।


सीनियर काउंसलर श्री करण शुक्ला ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए प्रश्न पूछे, जिनका विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास एवं धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को तत्क्षण पुरस्कार देकर उत्साहित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में ओलंपियाड में ऑल इंडिया रैंक–1 प्राप्त करने वाले संस्कार मिश्रा को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, अपनी-अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं बोर्ड परीक्षा में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 15 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इसके अतिरिक्त बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों —

प्रशांत त्रिपाठी, अनूप पांडे, इंद्र मिश्रा, अवनीश पाठक, पंकज गुप्ता, शिवेंद्र त्रिपाठी, भूपेंद्र त्रिपाठी, अमर बादवानी, वेद प्रकाश सिंह, लकी शुक्ला एवं दिनेश यादव — को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम को सफल बनाने में बबलू रिज़वी, अनिल सिंह, अंगद चौरसिया, हर्षिता पांडे, स्वाति सिंह, अर्पिता, आयशा,सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। अंत में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।


कार्यक्रम की भव्यता एवं उपयोगिता को देखकर विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए तथा अभिभावकों द्वारा भी इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। विद्यालय निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है, जिससे विद्यार्थियों का मानसिक दबाव कम हो एवं पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि बढ़े।


विद्यालय में ऐलन इंस्टिट्यूट, कोटा की अध्ययन सामग्री के साथ-साथ एनसीईआरटी पुस्तकों को प्राथमिकता दी जाती है, जिसके परिणामस्वरूप विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम निरंतर उत्कृष्ट बना हुआ है और वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/